
बदायूं।पीस पार्टी के जिलाअध्यक्ष सलीम खान कादरी के नेतृत्व में पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाअधिकारी कार्यालय पहुंचकर संभल जामा मस्जिद, ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर और जनपद बदायू की जामा मस्जिद पर फर्जी मुकदमा डालने के विरोध में एक ज्ञापन दिया उन्होंने कहा कि संभल में हुए दंगे की निंदा करते हैं।
संभल दंगे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि वहां 5 नौजवानों को पुलिस ने सीधे गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी। संभल जामा मस्जिद के सर्वे में एक दिन में दूसरे पक्ष को सुने बिना सर्वे की इजाजत देना असंवैधानिक है। सुबह जो टीम सर्वे को गई थी उसमें आरएसएस और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में नारे लगाकर दूसरे समुदाय के लोगों को भड़काकर दंगा कराया। इससे सिर्फ नफरत फैला कर राजनीतिक लाभ हो सकता है। जनपद की जामा मस्जिद पर भी फर्जी मुकदमा डाला गया है। जो लोग देश के संविधान को नहीं मान रहे उन पर तुरंत कारवाई होना चाहिए। इस मौके पर जफर उद्दीन,अजहर हुसैन,एडवोकेट फहीम खान, जाहिद खान व मोहम्मदअकील अंसारी आदि मौजूद रहे।