अंजुमने इस्लामी परचम के साथ देश का तिरंगा झंडा लेकर चली
बरेली। ग्यारवीं शरीफ के मुबारक मौके पर बड़े पीर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी बगदादी गौसे पाक की याद में सैलानी रज़ा चौक से जुलूस-ए-गौसिया दरगाह आला हज़रत के सरपरस्त हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन और बानी-ए-जुलूस मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की कयादत में निकाला गया। जुलूस अंजुमन गौस-ओ-रज़ा टीटीएस के तत्वाधान में निकाला गया । इससे पहले
अंजुमन के कार्यालय पर सुबह बाद नमाज़ ए फ़ज़र जश्ने ग़ौसुल वरा मनाया गया। इस मौके पर कुरानख्वानी हुई। मुफ्ती फुरकान रज़ा व मुफ्ती अज़हर रज़ा व जमन रज़ा ने गौसे ए पाक की खिराज़ पेश करते हुए कहा कि अल्लाह ने आपको वालियों के सरदार का मर्तबा दिया। गौसे पाक का फैज़ आज सारी दुनिया पर है । आपने अपनी पूरी उम्र कभी झूठ नही बोला और अपने मुरीदों से भी कभी झूठ न बोलने की ताकीद की। आपकी ज़िन्दगी हमारे लिए नमूना है। मौलाना ओवैस, हाफिज फैज़ान अजहरी, हाफिज तनवीर, हाफिज बब्बू ने नात ओ मनकबत का नज़राना
पेश किया । प्रोगाम के बाद तोशा शरीफ की नज़्र पेश की गई। ख़ुसूसी दुआ हाफिज अज़हर रज़ा ने की। जुलूस बाद नमाज़ ए असर कायदे जुलूस व बानी जुलूस मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने गौसिया परचम सय्यद हुमायूं को सौपकर जुलूस रवाना किया। सबसे आगे अंजुमने गुलामाने ताजुशशरिया की अंजुमन पगड़ी पहने हाथों में परचम लेकर चल रही थी। इससे पहले जुलूस आयोजक हाजी शारिक नूरी ने कायदे जुलूस सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां व टीटीएस के ओहदेदारान समेत सभी अंजुमन के सदर की दस्तारबंदी
कर फूलों से ज़ोरदार स्वागत किया गया।* जूलूस ए गौसिया में शहर भर की कई अंजुमने शिरकत की। जुलूस अपने कदीमी रास्तों सैलानी, मीरा का पेट, बुखारपुरा टंकी, कांकर टोला, मदीना शाह का इमामबाड़ा, शाहदाना चौराहा के रास्ते वापिस सैलानी पर पहुँचकर देर रात खत्म हुआ। जुलूस का संचालन मुस्तफा नूरी व तारिक सईद ने किया।आखिर में सभी अंजुमनों को जूलूस स्थल पर इनामात तक़सीम जूलूस आयोजक हाजी शारिक नूरी ने तक़सीम किये।
जुलूस ने मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी,अजमल नूरी, तनवीर तहसीनी,वसीम तहसीनी,हाजी साकिब रज़ा,मंज़ूर खान,अफ़ज़ाल उद्दीन,शाहिद नूरी,परवेज़ नूरी, वामिक रज़ा, जावेद रज़ा, औरंगज़ेब नूरी, तारिक़ सईद,ताहिर अल्वी,मोइन नूरी,आलेनबी,मुजाहिद बेग,सय्यद एजाज़,इशरत नूरी,मुस्तकीम नूरी,काशिफ सुब्हानी,सय्यद माज़िद,इरशाद नूरी,यूनुस गद्दी, ज़ोहिब रज़ा आदि लोग शामिल रहे ।