बदायूं के जिला चिकित्सालय में सत्याग्रह एवं भूख हड़ताल के माध्यम से पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को विज्ञापन सोप मौके पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया उसके बाद कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर, पूर्व में प्रेषित मांग पत्रों पर कोई सार्थक निर्णय न लिए जाने के विरोध में 24 जून को जनपद बदायूं में जिला चिकित्सालय परिसर में सत्याग्रह एवं भूख हड़ताल के माध्यम से ध्यानाकर्षण आंदोलन किया गया।
संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संगठनों ने इस आंदोलन के माध्यम से निम्न प्रमुख मांगों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया:
पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली
आठवें वेतन आयोग का गठन
स्थायी राष्ट्रीय वेतन आयोग की स्थापना
दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्सिंग आदि पर कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण ठेकेदारी प्रथा की समाप्ति की जाए।
संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि राज्य कर्मचारियों, स्थानीय निकायों, राजकीय निगमों, शिक्षकों, रोडवेज, स्वास्थ्य सेवाओं, विकास प्राधिकरण आदि से जुड़े कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं व मांगों पर शीघ्र सकारात्मक एवं निर्णायक कार्रवाई की जाए।
आंदोलनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।