
पीड़ित महिला ने बदायूं के कप्तान साहब से की गिरफ्तारी की मांग
बदायूं। जनपद बदायूं क्षेत्र के गांव मुराव गोटिया में प्रेम प्रसंग के चलते इसहाक की पूर्व बीती बुधवार रात आधा दर्जन लोगों ने फोन कर अपने घर बुला कर युवक की हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसके पति की हत्या 6 लोगों ने की है। जिनमें से हत्या के मामले में चार आरोपियों को सीओ सिटी आलोक मिश्रा व एसपी सिटी प्रवीण सिह चौहान की मौजूदगी में घटनास्थल पर ही थाना बिनावर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ० ओ० पी० सिंह ने मृतक

इसहाक के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या से जुड़े लोगो के खिलाफ जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्यवाहीं की जायेगी। इसके बावजूद भी चार लोगो को गिरफ्तार करने के बाद 2 लोगों की गिरफ्तारी करने में थाना बिनावर पुलिस नतमस्तक बनी हुई है। मृतक इसहाक की पत्नी का कहना है कि उसके पति के चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें से हत्या के मामले में फरार चल रहे है दो आरोपियों को थाना बिनावर पुलिस पकड़ने में नाकाम सी साबित हो रही है। मृतक की हत्या में दोनों आरोपी वैशर अली पुत्र बन्ने अली व अंजुम पुत्र जैनुद्दीन के शरीर पर नाखूनों की खरोच के निशान भी देखे गए हैं। हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहकर मृतक इसहाक के परिजनों को आए दिन परिजनों व गवाहों को धमकियां दे रहे हैं, कि किसी ने हमारे खिलाफ गवाही दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
एक सप्ताह से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को थाना बिनावर पुलिस गिरफ्तार करने में असमर्थ है। मृतक इसहाक की पत्नी सावजान ने दिन सोमवार को पति की हत्या के मामले ब परिजनों को धमकी देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा०ओ०पी०सिंह बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर थाना बिनावर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस संबंध में सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना है कि हम मौके पर पहुंचे थे और उस टाइम 4 लोग मौके से गिरफ्तार किए थे और दो नाम उनकी पत्नी द्वारा बताया गए हैं जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।



