
संभल। के थाना राजपुरा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर फिरोज आलम पुत्र शराफत मोहल्ला अंसारियान बिलारी जिला मुरादाबाद का रहने वाला है । दूसरा अभियुक्त फहीम पुत्र अब्दुल करीम निवासी मोहल्ला झब्बू का नाला जनपद मुरादाबाद को एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया जब पुलिस ने फिरोज आलम से पूछताछ की तब मालूम हुआ कि इन लोगों ने अलग-अलग जनपदों से 15

मोटरसाइकिलें चोरी की थी पुलिस कार्यकुशलता से बरामद कर ली गई पुलिस अधीक्षक ने चक्रेश मिश्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम निजामपुर चौराहे के पास थोड़ी दूरी पर काफी दिनों से बंद पड़े ईट के भट्टे में यह सारी मोटरसाइकिल छुपाई गई थी अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह यह मोटरसाइकिल मुरादाबाद ,मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, सम्भल, अन्य जनपदों से चुराया करते थे और उसके बाद ग्राहकों को तलाश कर कम दामों का लालच देकर गाड़ियों को बेचते थे काफी लंबे समय से वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय था जो पुलिस के हाथ चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत बड़ी कामयाबी है। इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से पांच हजार का पुलिस टीम को नगद इनाम दिया और उम्मीद जताई कि इसी तरह पुलिस संबंधित थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते रहे तो अपराधियों के हौसले पस्त पड़ेंगे उन्होंने बताया कि जो मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। उनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही यह गाड़ियां मालिकों को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण कर दे दी जाएगी।
शकील भारती ब्यूरो चीफ
