पुलिस परामर्श केंद्र में 17 परिवारों को मिलाया गया

बहजोई (संभल) पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र की एक मीटिंग सुबह लगभग 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में हुई पक्षकारो के साथ अन्य लोगों के साथ आने के कारण मीटिंग हॉल में अधिक व्यक्ति एकत्र हो गए जहाँ मीटिंग में पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर

निपटाने का प्रयास काउंसलरों द्वारा  किया गया जिसमें 17 परिवारों को मिलाने में सफलता हासिल की तथा 14 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल ना देने के कारण निरस्त किया गया कुल 84 पत्रावलीयो को सुनकर 31 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया इस अवसर पर सेल प्रभारी इस्पेक्टर सीताराम उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट श्रीमती संगीता भार्गव श्रीमती पूनम अरोरा,मलिका चौधरी तथा कांस्टेबल पूजा, कर्मजीतकौर ,शहजाद एवं हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *