
बदायूं। में नगर निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार सपा समर्पित नाजमी का जोरों पर है। श्रीमती नाजमी महिलाओं के साथ विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं। डॉ. शकील अहमद भी शहर के विभिन्न मोहल्ले में जाकर लोगों
से अपील कर रहे हैं। डॉ शकील ने कहा की लोग किसी के बहकावे में ना आए सोच समझकर वोट दें आगामी 11 मई को स्कूटर के चुनाव पर मोहर लगाकर श्रीमती नाजमी को कामयाब बनाएं देर रात डॉ. शकील अहमद मोहल्ला ऊपर पारा रजा हाउस में पहुंचे वहाँ एक मीटिंग की गई इस मौके पूर्व मंत्री आबिद रजा के सगे चचेरे भाई ने डॉ. शकील अहमद

को समर्थन देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार व भाई सभी लोग पूर्ण रूप से आप को समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी यह चाहते हैं।कि शहर का चेयरमैन एसा बने जिसको हर वक्त किसी भी काम के लिए बुलाया जा सके ऐसे लोगों
से हम दूर रहना चाहते हैं। जो अपनों को अपना ना समझे ऊपर पारा के मोहल्ले के लोगों ने डॉ. शकील अहमद का फूल माला डालकर स्वागत किया और कहा हमारा पूरा मोहल्ला आप को समर्थन करता हैं। इस मौके पर आरिफ रजा खान राशिद रजा खान खालिद रजा खान वह भारी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।