बदायूँ यूथ के कार्यकर्ताओं ने १३ वे दिन म्यूनिसिपल छात्रा कालेज में किया गया पौधारोपण
बदायूँ ।लगातार सड़कों के किनारे पेड खत्म होते जा रहे हैं। पेड़ लगाने का अभियान हर साल पौधारोपण किया जाता है। लेकिन पौधा लगाने के बाद भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है। उस पौधे का लालन पालन करना यदि पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख ना की जाए तो पौधा कोई भी जानवर खा जाएगा और यदि उसको पर्याप्त मात्रा में समय से पानी ना मिले तो पौधा सूख जाएगा पौधे तो लगाए जाते हैं लेकिन वह पौधे कितने सुरक्षित रहते हैं । यह भी एक बहुत बड़ा सवाल
है। इनकी सुरक्षा के लिए भी समाज सेवी संगठन और लोगों को आगे आना चाहिए। क्योंकि जब पौधा लगेंगे तभी हमें वृक्ष का रूप रूप लेकर ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक तौर पर मिलेगी और बड़े होकर यह वृक्ष बनेंगे तभी हमें इसे छाया प्राप्त होगी लगातार मुहिम छेड़ रहे हैं। बदायूँ यूथ संगठन के कार्यकर्ता जो कि 1 माह तक पौधारोपण करने का संकल्प लिया है यूथ के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण अभियान के तहत १३ वे में नगर पालिका परिसर व कालेज में पौधे रोपे गये, इस मौक़े पर एंड सलीम उद्दीन, दीबा हसीब, फ़हीम, मयंक दीक्षित, रेहान अंसारी, व मु आज़म , इमरान, राजकुमार पाल,आरिफ़ क़ुरैशी रहे।