फखरे अहमद शोबी ने एसआईआर प्रक्रिया में आ रहीं जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग को पत्र भेजा

बदायूँ।फखरे अहमद शोबी ने बताया कि बदायूं में चल रहे एसआईआर कार्य में कई भाग संख्याएँ (Part Numbers) BLO के सिस्टम पर अपलोड ही नहीं हैं। इसी कारण कई फॉर्म कैटेगरी A या कैटेगरी B में सबमिट नहीं हो पा रहे हैं।
इस समस्या की वजह से BLO मजबूरन फॉर्म को सी कैटेगरी में डाल रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि BLO के मोबाइल एप्लिकेशन को तुरंत अपडेट कराया जाए और सभी भाग संख्याओं को सिस्टम में अपलोड किया जाए, ताकि जनता को होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।

साथ ही, शोबी ने अपने क्षेत्र में एसआईआर से जुड़े सभी लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक फॉर्म BLO के पास जमा कराएँ और सुनिश्चित करें कि वे समय पर अपलोड हो जाएँ।


शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *