फर्जी कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य के 1.15 करोड़ रुपये के बैंक खाते फ्रीज


बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड कंपनी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

बदायूं। थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी कंपनी अमर ज्योति यूनिवर्स निधि प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शशिकांत मौर्य व अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके विभिन्न बैंक खातों में जमा ₹1,15,97,487 (एक करोड़ पंद्रह लाख सत्तानवे हजार चार सौ सत्तासी रुपये) की राशि फ्रीज कर दी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
शशिकांत मौर्य पुत्र नारायण मौर्य, निवासी चांदखा, थाना बारादरी, जनपद बरेली, व अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली बदायूं में विभिन्न धाराओं में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं:

1. मुकदमा संख्या 165/25 – धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340(2), 352, 352(2), 61(2), 316(5) बीएनएस

2. मुकदमा संख्या 167/25 – उपरोक्त धाराओं के अतिरिक्त 351(2), 111(2) भी शामिल

3. मुकदमा संख्या 168/25 – इसी प्रकार की गंभीर धाराएं

4. मुकदमा संख्या 170/25 – साथ ही उत्तर प्रदेश निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2016 की धारा 3/4 के अंतर्गत

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी शशिकांत मौर्य व उनकी टीम ने फर्जीवाड़े से कई बैंकों में भारी धनराशि एकत्र की थी।

फ्रीज किए गए बैंक खाते:

1. एक्सिस बैंक

2. बैंक ऑफ बड़ौदा

3. केनरा बैंक

4. आईडीबीआई बैंक

इन सभी खातों में जमा कुल 1.15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फ्रीज कर सीज कर दी गई है। पुलिस द्वारा आगे भी जांच व विधिक कार्रवाई जारी है।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *