
संभल।बहजोई कोतवाली क्षेत्र में सुमंगलम अस्पताल के पास सड़क किनारे कपड़ा टी-शर्ट बेचने का काम करने वाले आस मोहम्मद पुत्र बिंदु निवासी मझोला थाना बहजोई को 29 जून की शाम को अज्ञात लड़के हाथों में डंडे हाकी लेकर आए और आस मोहम्मद के साथ मारपीट की आसपास बाहर खड़े लोगों द्वारा इन लड़कों को मारपीट करने से मना किया गया तो उनके साथ भी मारपीट की गई वहीं पर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए जब आसपास के व्यक्तियों ने पकड़ने की कोशिश की तो फायरिंग करते हुए फरार हो गए इस संबंध में आस मोहम्मद ने लिखित तहरीर थाना को दी पुलिस ने तुरंत मुकदमा संख्या 308, 307 ,323 ,504 ,506, अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था गहनता से आसपास के लोगों से जब पूछताछ पुलिस ने की तब मालूम हुआ कि टंकी मोहल्ला निवासी दीपक कश्यप से टी-शर्ट खरीदनी को लेकर विवाद हुआ गया था जिस पर दीपक कश्यप द्वारा अपने साथियों को बुलाकर शाम को घटना को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई गई सुमंगलम अस्पताल आसपास में लगे कैमरे मे घटना कैद हो गई जिसकी सीसीटीवी फुटेज निकालकर जानकारी हासिल की गई तब मालूम हुआ कि मुकेश, हनी, राहुल भुर्जी, दीपक कश्यप, बिट्टू ठाकुर, बिहान , के नाम सामने आए आज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।