बदायूं।7 जनवरी 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में फायर सेफ्टी सिस्टम को पूर्णतया सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के कार्य की समीक्षा की गई।
मुख्य बिंदु:
1. फायर एक्सटिंगिशर रिफिलिंग:
दिसम्बर माह में अस्पताल एवं कॉलेज परिसर में स्थापित ‘ABC & CO2’ फायर एक्सटिंगिशर को पुनः रिफिल करा दिया गया है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
2. स्प्रिंकलर और हाइड्रेंट सिस्टम की प्रगति:
• फायर सेफ्टी नोडल अधिकारी, डॉ. अमृता बाजपेयी ने जानकारी दी कि अस्पताल परिसर में टावर 1, 2, 3 और 4 के पम्प सिस्टम को चार्ज कर लिया गया है।
• स्प्रिंकलर सिस्टम एवं इंटरनल हाइड्रेंट्स को बड़ी हद तक क्रियान्वित किया गया है।
• अस्पताल एवं एकेडमिक ब्लॉक में एक्सटर्नल हाइड्रेंट्स को पूर्णतया चालू कर मॉक ड्रिल कराई जा रही है, जिससे कर्मचारी एवं अधिकारी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशिक्षित हो सकें।
3. निर्माण निगम को निर्देश:
शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित कर दिया गया है।
फायर सेफ्टी सिस्टम के यह उन्नत प्रयास सुनिश्चित करेंगे कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ एक सुरक्षित एवं संरक्षित परिसर प्रदान कर सके।