फार्मासिस्ट की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे : मधुर आर्या

संभल। के बहजोई मे बबराला रोड स्थित सुगन्ध वाटिका में डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन जनपद शाखा सम्भल की बैठक का आयोजन किया गया डॉ सचिन कुमार वर्मा (अध्यक्ष) ने कहा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की

जिम्मेदारी व पूर्णता निभाएंगे यदि किसी भी फार्मेसिस्ट का उत्पीड़न जिले स्तर पर कोई अधिकारी करेगा तो इसके लिए वे आवाज बुलंद करेंगे संगठन का मतलब है। सभी फार्मेसिस्ट

एकजुट होकर रहे और सादगी के साथ अपना कार्य करें किसी भी परेशानी व परिस्थितियों में एसोसिएशन उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा लखीमपुर-खीरी की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। इस अवसर चुनाव अधिकारी श्री धर्म वीर सिंह पर्वेक्षक श्री आनंद सिंह जिला अध्यक्ष लखनऊ प्रान्तीय

अध्यक्ष श्री जे के सचान महामंत्री , श्री अरविंद कुमार वर्मा की देख-रेख में जनपद सम्भल का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गये उसके बाद निर्वाचित फार्मेसिस्ट को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया अध्यक्ष श्री मधुर आर्य फार्मासिस्ट ने कहा कि सभी फार्मेसिस्ट को एकजुट होकर भाई चारे के साथ रहना होगा इसके अलावा हर सुख दुख में सभी फार्मेसिस्ट एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे
1.अध्यक्ष – श्री मधुर आर्य
2.वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री पारस रस्तोगी
3. उपाध्यक्ष – श्री प्रमोद कुमार
4. मंत्री – श्री के के हटवाल
5. संग़ठन मंत्री – श्री शिव कुमार वाष्र्णेय
6. संयुक्त मंत्री – श्री रविन्द्र कुमार
7. कोषाध्यक्ष – श्री कुलश्रेष्ठ शर्मा
8. सम्प्रेक्षक – श्री राज कुमार सिंह
उक्त कार्यक्रम में जनपद सम्भल के अधिकतर फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

शकील भारती,ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *