बदायूं। के शेखूपुर गांव में रात्रि के 1:00 बजे चोरों ने खलील उद्दीन के घर से लगभग सात बकरे चुरा लिए चोर यह बकरे गाड़ी में भरकर ले जा रहा थे आहाट होने पर खलील उद्दीन जाग गये और उन्होंने शोर मचाया तो चोर गाड़ी लेकर भाग गए जिसकी तहरीर थाना सिविल लाइंस को दी इसके बाद
शेखूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने जांच की और बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं था इसलिए उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया इधर खलील उद्दीन का आरोप है। कि जिन लोगों के नाम तहरीर दी थी पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की ओर 151 में चालान कर दिया इस संबंध उन्होंने बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को
प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि वह बकरी पालन कर अपनी घर की रोजी-रोटी की गुर्जर करते हैं खलील उद्दीन में बताया कि लगभग 80000, के बकरे चोरी कर लिए गए लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कि उन्होंने बदायूं के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें।