
बदायूँ। बदायू यूथस एवं सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के २८ वें दिन परशुराम विधा मन्दिर परिसर मे एंवम गोशाला मे संस्थापक रामबहादुर पाण्डेय के साथ बदायू यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी के नेतृत्व मे पौधारोपण किया गया ।
इस मौक़े पर संस्थापक श्री पाण्डेय ने कहा कि पौधा लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल करना अति आवश्यक है जिस प्रकार हम प्रतिदिन भोजन ग्रहण करते हैं ठीक उसी प्रकार पौधो की देखभाल भी हमारा दायित्व बनता है अभियान के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के जनपद स्तरीय पौधारोपण के अन्तिम दिनों में भी पूरे हौसले के साथ पौधारोपण कर रहे है। यहॉ अमरूद व कनेर के पौधे रोपे गये! कालेज प्रधानाचार्य संजीव दीक्षित, पवन शंखधार, आर्येन्द्र यादव, अविनाश, संजीव एवं रेहान अन्सारी, ख़ालिद, राजकुमार, शादाब, अखलाक, अनवर आदि रहे।