बदायूँ । कलेक्ट्रेट सभागार मे अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वित्त एवं राजस्व अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर एक कार्यक्रम किया गया । डीआरओ प्रभुदयाल के सेवानिवृत्त होने पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य
डिप्टी कलेक्टर उदित नारायण सेंगर , अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा ने अपने उद्बोधन में उनके कार्यकाल एवं अनुभवों की प्रशंसा की । इस मौके पर मशहूर शायर हिलाल बदायूँनी ने अपने वक्तव्य में कहा
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गयी ।
इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया ।
इस मौके ओर जमशेद सहस्वानी , प्रतिभा सक्सेना , करुणा राकेश एवं अन्य गणमान्यों ने भी विचार व्यक्त किय3 । कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगण ने ज़िला वित्त राजस्व अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर तोहफे व फूलमालाएं पेश की