
बदायूँ, 17 अगस्त (प्रातःकाल)।
जिला कारागार बदायूँ से न्यायिक अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया अभियुक्त धीरेन्द्र पुत्र कुँवरपाल यादव (निवासी ग्राम मोहसनपुर, थाना इस्लामनगर) आज सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

➡️ पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
अभिरक्षा में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार व आरक्षी कुशहर (रिज़र्व पुलिस लाइन बदायूँ) की घोर लापरवाही सामने आई, जिस पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

➡️ मुकदमा दर्ज, पुलिस हिरासत में दोनों सिपाही
दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना कोतवाली बदायूँ में मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
➡️ एसएसपी ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ ने अस्पताल का निरीक्षण कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन किया।
➡️ शीघ्र होगी गिरफ्तारी
पुलिस का दावा है कि हिस्ट्रीशीटर धीरेन्द्र को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र यादव को पुलिस ने शेखूपुर रेलवे स्टेशन के पास से 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है



शकील भारती संवाददाता