बदायूँ। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के नबीन कार्यालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातत्व अभियान के तहत गर्भवती के प्रसब पूर्ब देख भाल में विशेष योगदान देने के लिए राज्य स्तर पर नाइन एचीवर्स अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
इस सम्मान समारोह बदायूं के बिसौली तहसील निबासी डॉ रईस अहमद को प्रदेश में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के सफल किर्यान्वन हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार से स्वास्थमंत्री और मिशन निदेशक ने सम्मानित किया गया
डॉ रईस अहमद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ में प्रदेश परामर्शदाता के पद पर राज्य मुख्यालय में कार्यरत है। समाज सेवा में अम्रणी रहने वाले डॉ रईस को इस सम्मान के मिलने पर विभिन्न सामाजिक संगठनो ने ख़ुशी वयक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
