बदायू यूथ के पौधारोपण अभियान के १४ वें दिन पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में व लालपुल पर किया गया अपर ज़िला जज अखिलेश कुमार के साथ जामुन के व बेल पत्थर के पौधे लगाए गये । इस मौक़े पर अपर ज़िला जज अखिलेश कुमार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पौधे लगाना एक बेहतरीन सामाजिक कार्य है हम सबको इसका हिस्सा बनना चाहिये ।
अध्यक्ष बदायूं यूथस जिया अन्सारी ने कहा कि हमारा अभियान पूरे हौसले के साथ चल रहा है मेरे कार्यकर्ता व मेरे साथियों का सहयोग इस अभियान को परवान चढ़ा रहा है हम पौधारोपण लगातार जारी रखेंगे साथ ही हमारा निवेदन है कि समाज के हर ज़िम्मेदार नागरिक को पौधारोपण में आगे आना चाहिये
इस मौक़े पर जेई राहुल कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मु आज़म, मु ख़ालिद, राधेशयाम, राकेश, राम स्वरूप, रेहान अन्सारी, अखलाक, मु शादाब, फ़िदा हुसैन, राजकुमार पाल, मयंक दीक्षित, आरिफ़ क़ुरैशी आदि रहे।