बदायूँ। बदायू यूथ संगठन के पौधारोपण अभियान के २२ वे दिन नवादा स्थित प्राथमिक विघालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर अध्यक्ष जिया अन्सारी के निर्देशन में वीरेंद्र जाटव व डॉ मेराज हुसैन के साथ पौधारोपण किया गया।
वीरेंद्र जाटव ने कहा कि लगातार हम लोगो द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है और हम लोगो को पौधारोपण के महत्व को बताने का काम कर रहे है डॉ मेराज ने कहा कि हमारा लक्ष्य पौधारोपण करना है जो लगातार जारी है हमारी टीम हर इलाक़े में पौधारोपण लगातार कर रही है इस मौक़े पर राजकुमार पाल, महेन्द्र पाल सिंह, ख़ालिद अहमद, फ़िदा हुसैन, शोबी, शिव कुमार शर्मा, इमरान खॉ, रेहान अन्सारी, अखलाक, मयंक,शादाब आदि रहे।
