बदायू यूथस के पौधारोपण अभियान के सातवें दिन श्री कृष्ण इण्टर कालेज, बदायू में कोविड-१९ के भयंकर प्रकोप से कालेज प्रवक्ता विशाल रस्तोगी मृत्यू हो गई थी उनकी स्मृति में प्राचार्य श्री संदीप भारती की गरिमामयी उपस्थिति मे अशोक का पौधा लगाया गया,
प्राचार्य श्री भारती ने कहा कि इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम लगातार चलते रहना चाहिये बदायू यूथ जिस प्रकार से कार्यक्रम कर रहा है उससे हरियाली प्रेमियों तक संदेश पहुँच रहे है। लोग अपने अपने इलाक़ों में पौधारोपण कर रहे है
अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि शिक्षकगण जो जो हमारे समाज के मज़बूत स्तम्भ है इस कोविड ने बहुत से शिक्षक हमले छीन लिये , समाज को बड़ा नुक़सान हुआ हम ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं मु शादाब ने कहा कि कोविड-19 के बचाव की पूरा ध्यान रहे टीका ज़रूर लगवाये भ्रमित न हो !
इस मौक़े पर प्रवक्ता मयंक देव दीक्षित, मु० रेहान अन्सारी, राधेश्याम यादव, अख़लाक़, ख़ालिद आदि रहे।
