बदायूं। शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी स्वामी देवेन्द्रानन्द पशुपति महाराज को महामंडलेश्वर पद पर नियुक्ति किया गया।
देवेन्द्रानन्द पशुपति महाराज जी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई है।आपको बता दें कि
बाल्य अवस्था से ही समाज कल्याण तथा सेवा के कार्य में सदा तत्पर रहते आये है। जाति, धर्म, वर्ण, परम्परा ऊपर उठकर सदैव समाज के कल्याण तथा सेवा कार्य से गौरवान्वित किया है। भारत
माता के सच्चे मानवतावादि ■को पशुपति अखाड़ा द्वारा श्री श्री 1008 जगदाचार्य / ब्रह्मर्षि गौरीशंकराचार्य जी महाराज की अध्यक्षता मे उनको” महामंडलेश्वर” पद से विभूषित किया गया है। साथ में इस पावन अवसर पर आप को उच्च गरिमामय विभूषित करने का शुभ अवसर प्राप्त करने पर अखाड़ा परिवार
गौरवान्वित और ऐसी आशा की जाती है कि आपके सु-स्वास्थ्य एवं दीर्घायु मना के साथ धर्म संरक्षणार्थ एवं मानव कल्याण कार्य से विश्व मे सफलता प्राप्त हो, इस भावना से हार्दिक शुभकामना व्यक्त की गई।