बदायूं। यूं तो बदायूं का नाम कई हस्तियों ने रोशन किया है जैसे कि जाफर हुसैन कव्वाल गीतकार शकील बदायूनी वर्तमान में तस्लीम आरिफ जैसे कव्वाल बदायूं का नाम रोशन
कर रहे हैं इन्हीं में एक नाम है। सहसवान घराने के पदम भूषण उस्ताद निसार हुसैन खां के पौत्र दानिश हुसैन बदायूनी इस वक्त हिंदुस्तान का नाम सऊदी अरबिया के कई शहरों में कर रहे हैं 20 जून को उनका प्रोग्राम दोहा कतर में है।
आईसीसीआर द्वारा भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे महोत्सव के अंतर्गत उन्हें सऊदी अरेबिया के आठ दिवसीय दौरे पर भेजा गया है दानिश बदायुनी ने कलाम से वहा से लोग मंत्रमुध हो गए है इससे पहले भी दानिश बदायुनी कई मुल्कों का दौरा कर चुके है।