बदायूं की नगर पालिका परिषद ने 21000 नोटिस किए जारी, करदाताओं को करना पड़ेगा हर हाल मे हाउस टैक्स वॉटर टैक्स जमा

बदायूँ । नगर पालिका परिषद ने हाउस टैक्स और वाटर टेक्स वसूली के लिए प्लान तैयार किया है। शहर भर में सभी घरों का सर्वे कराया गया है। इसके आधार पर टैक्स का निर्धारण यह जा रहा है।

कर निर्धारण के बाद शहर के 21 हज़ार करदाताओं को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। लोग हर महीने अपने देयों का भुगतान समय से कर सकें, इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक हाउसहोल्ड को 17 डिजिट की यूनिक आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस आईडी के जरिए बिजली बिल की तरह हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का भुगतान भी आसानी से किया जा सकता है।

फिलहाल नगर पालिका ने पिछले 5 से 10 साल के टैक्स का निर्धारण किया है। इसमें जनता को आपत्ति करने का भी समय दिया जा रहा है। पोर्टल तैयार होने के बाद लोग नगर पालिका की साइट पर जाकर हर महीने टेक्स का भुगतान कर सकते हैं।

ड्रोन करेगा सही सर्वे

असल में मकान के क्षेत्रफल के आधार पर हाउस टैक्स, वाटर टैक्स का निर्धारण किया जाता है। आमतौर पर नगर पालिका के कर्मचारी सही सर्वे कर लें, यह संभव नहीं है। इसलिए ड्रोन कैमरे की मदद से सर्वे कराया जा रहा है, ताकि सही पैमाइश के आधार पर टेक्स का सही निर्धारण हो सके।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *