बदायूं। जनपद के होनहार खिलाड़ी अक्षय शंखधार ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और अथक लगन के बल पर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अक्षय ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसके बाद उनका चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए हुआ।
इसके उपरांत पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित जोनल भारोत्तोलन प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में अक्षय शंखधार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 235 किलोग्राम वजन उठाया और अंडर-16 वर्ग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही अक्षय का चयन ऑल इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
अक्षय की यह उपलब्धि किसी एक दिन की नहीं, बल्कि वर्षों की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और मजबूत अनुशासन का परिणाम है। उनकी इस सफलता पर कोच, परिवारजन और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। सभी ने अक्षय को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वह आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर भी बदायूं और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे।
शकील भारती संवाददाता