बदायूं में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयुर्वेदिक एवं यूनानी क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रघुवेंद्र मोहन ने बताया कि यह प्रोग्राम बदायूं के कछला घाट पर होना था जोकि अग्नीपथ
योजना की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निरस्त कर दिया है। यह योग दिवस बदायूं के पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह 6:00 बजे मनाया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जसवंत
सिंह सैनी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगे यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिए यदि व्यक्ति नियमित रूप से योग करेगा तो बीमारियों से निरोग रहेगा डॉ. रघुवेंद्र मोहन ने कहा भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। जिसका कारण लोगों को तरह-तरह की
बीमारियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि योग करने से अस्थमा, गठिया, थायराइड, मोटापा, आदि कई प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। यदि नियमित रूप से योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर लें उन्होंने कहा कि
हमारे जीवन में संतुलित आहार का बहुत बड़ा महत्व है हमारा जीवन अवलंबित है। हमारा आचार विचार एवं व्यवहार में परिवर्तन होता है। हमारे जीवन में स्वास्थ्य का बहुत बड़ा महत्व है। योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक कुंवारी गुंजन ने कहा
की वह लोगों को लगातार योग के बारे में जानकारी देती हैं। और लोग धीरे-धीरे योग के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं। योगाभ्यास से हमारे स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव पड़ता है। तमाम तरीके की बीमारियों से हम छुटकारा पा सकते हैं । यदि नियमित रूप से योग को किया जाए।