बदायूं के स्काउट भवन में लगी स्मार्ट चौपाल

स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का एक मंच पर समाधान

पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल रहे शामिल

बदायूं, संवाददाता।
शहर के स्काउट भवन में मध्यांचल वन इंफ्रा द्वारा शुक्रवार को स्मार्ट चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

स्मार्ट चौपाल में उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का समाधान एक ही मंच पर किया गया। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे, बिजली उपयोग में पारदर्शिता, राष्ट्रीय व राज्यीय विकास में स्मार्ट मीटर की भूमिका तथा यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हित में—महेश चंद्र गुप्ता

पूर्व राज्यमंत्री व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता और बिजली विभाग के बीच पारदर्शिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि एक उपभोक्ता ने तेज रीडिंग की शिकायत की थी। चेक मीटर लगाने पर स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की रीडिंग समान पाई गई। इससे स्पष्ट है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हित में हैं और तेज नहीं चलते।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बिजली शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर सकते हैं। यह सुविधा पूर्व की सरकारों में उपलब्ध नहीं थी।
उन्होंने कहा, “स्मार्ट मीटर समय की जरूरत हैं। लक्ष्य है कि जल्द ही हर घर में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल हो और बिजली व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़े।”


स्मार्ट मीटर चोरी रोकने का सशक्त माध्यम—दीपमाला गोयल

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने में बेहद कारगर हैं। उपभोक्ता घर बैठे यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के माध्यम से रिचार्ज व बिल भुगतान कर सकते हैं। इससे विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत कम होगी।


तकनीकी विकास की नई शुरुआत—बिजली विभाग अधिकारी

अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि यह योजना बिजली वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाएगी और चोरी को रोकने में मदद करेगी।
अधिशासी अभियंता नागेंद्र सिंह ने स्मार्ट चौपाल को सराहनीय बताया और कहा कि इससे उपभोक्ताओं की भ्रांतियां दूर हो रही हैं।
अधिशासी अभियंता के.के. शर्मा ने बताया कि जल्द ही पूरे जिले में स्मार्ट मीटर जागरूकता अभियान शुरू होगा।


उपभोक्ताओं ने बताया—शंकाओं का समाधान मिला

उपभोक्ता अनोज कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उन्हें बिल अधिक आने का संदेह था, लेकिन ऐप पर रीडिंग व बिल देखकर उनकी शंका दूर हो गई।
उपभोक्ता सुरेंद्र सिंह ने भी बताया कि बिल संबंधी उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण किया गया।


कार्यक्रम में रहे मौजूद

अधिशासी अभियंता उझानी डी.के. गुप्ता, अधिशासी अभियंता बिसौली नरेंद्र चौधरी, एसडीओ सुमित कुमार, अरविंद कुमार, समाजसेवी अशोक खुराना, प्रधान अनोज सिंह, सभासद पति मनोज चंदेल, प्रेमलता, संजीव कुमार शर्मा, विवेक राठौर, आर्येंद्र सिंह, तरुण राठौर, नवनीत कुमार, अर्पूवा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शकील भारत संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *