बदायूँ / जनपद बहराइच। में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। आपको बता दें कि बदायूं सीएमओ कार्यालय में उर्दू लिपिक पद पर तैनात रह चुके हिलालबबू का कई माह पूर्व बहराइच जिले में स्थानांतरण हुआ था वह बदायूं से ड्यूटी
जॉइन करने जा रहे थे रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। उनकी हादसे में मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया हिलाल बाबू का एक बेटा है। परिजन उनके शव को लेने बहराइच पहुंच चुके हैं। बस में सवार 5 यात्रियों समेत 6 की मौत हो गई। 15 यात्री घायल
हैं, इनमें से 4 की हालत गंभीर है। मृतकों में ट्रक ड्राइवर भी है। बस जयपुर से लखनऊ, बहराइच होते हुए रुपईडीहा जा रही थी। वहीं, ट्रक लखनऊ की तरफ आ रहा था। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के करीब तड़के सुबह करीब 4 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी
कि बस की एक साइड का पूरा हिस्सा उड़ गया। सीटें एक दूसरे से चिपक गईं। ट्रक की स्पीड काफी तेज थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रिल मशीन से बस के कुछ हिस्सों को काटकर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में सभी पुरुष हैं। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बस चालक गंभीर रूप से घायल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
ट्रक ड्राइवर को झपकी से हादसा होने की आशंका
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है। उसे झपकी लग गई, जिसके कारण उसने साइड से बस को टक्कर मार दी। बस आगरा के ईदगाह डिपो की थी। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। क्योंकि, जयपुर और आगरा डिपो को भी हादसे की सूचना दी गई है।
गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि ट्रक ने गलत दिशा से आकर रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 यात्री घायल हो गए। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी यात्रियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बस में मौजूद यात्री की जुबानी
बस जयपुर से लखनऊ होते हुए रुपईडिहा के लिए जा रही थी। बस में अधिकतर नेपाली यात्री सवार थे। बस सवार एक युवक ने बताया कि, ‘सभी यात्रियों ने लखनऊ से कुछ दूर आगे बस रुकने पर खाना वगैरह खाया था। बस चलने के बाद सभी यात्री सो गए, हम लोग सुबह रुपईडिहा पहुंच जाते। लगभग बस के अंदर बैठे सभी यात्री सो रहे थे एकदम से एक धड़ाम की आवाज आई, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। बस के अंदर चीख पुकार मच गई। हम लोगों के सिर सीट में लगे, कुछ लोग एक सीट से उछलकर दूसरी तरफ आ गए, कोई कुछ भी समझ ही नहीं पा रहा था, फिर हम लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।’
स्टेट हाईवे पर नहीं है डिवाइडर