बदायूं, 11 मार्च 2025: बदायूं क्लब में आयोजित फाग उत्सव में होली के विविध रंगों ने समां बांध दिया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। गुलाल और फूलों की होली से पूरा माहौल होलीमय हो गया।
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विशाल, विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल गवर्नर मुकेश माहेश्वरी, मदर एथेना स्कूल के निदेशक श्री संकल्प सारस्वत, ग्लोबल रेसीडेंसी के एम.डी. श्री अनुपम कपूर, सत्या ट्रेडर के निदेशक शुभम गर्ग और रेडियल ग्रुप के संजीव साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
क्लब कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
मनोरंजक प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में दिल्ली के कलाकार चिराग जुनेजा डांस ग्रुप ने गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद क्लब सदस्यों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
रिचा अशेष द्वारा हास्य और फनी गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दिल्ली के कलाकारों ने होली पर आधारित मोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें महारास, डांडिया और राजस्थान के लोक नृत्य शामिल रहे।
मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ
आयोजन में “चोटी बनाओ” गेम में संजीव और रुपाली की जोड़ी प्रथम रही, जबकि महिमा-विनय और रचित-नेहा की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
“बद्री की दुल्हनिया” गेम में विपिन और अंजलि विजेता बने, जबकि सार्थक को दूसरा स्थान मिला।
फूलों और गुलाल की होली
कार्यक्रम के अंतिम चरण में फूलों और गुलाल की होली का आयोजन हुआ, जिसमें महिला सदस्यों ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और शुभकामनाएं दीं। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने भी सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री विशाल ने अपने संबोधन में कहा कि बदायूं क्लब के ये सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, समरसता और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजन समिति, विशेष रूप से डॉ. अक्षत अशेष और उनकी टीम की सराहना की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर क्लब पदाधिकारी उपाध्यक्ष डॉ. एस.के. गुप्ता, सचिव डॉ. अक्षत अशेष, अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया और अंत में सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।