बदायूँ । 14 अगस्त रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन बदायूँ क्लब बदायूँ में किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार एवं डीसी मनरेगा रामसागर यादव एवं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में शनिवार को शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की तैयारी को समय से पूर्व ही पूर्ण कर लें। कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जाएगा।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार साढ़े पांच बजे बदायूं क्लब बदायूँ से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आरंभ होने वाले मौन जुलूस में सहभागिता करेंगे। जुलूस भामाशाह चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क में समापन होगा।
