बदायूं । शहर के सोथा मोहल्ला भंडार कुएं के पास दोपहर के वक्त एक बुग्गी घोड़ा लेकर कंडे बेचने निकला गरीब व्यक्ति रोजी की तलाश में निकला था लेकिन उसको क्या मालूम था आज का दिन उसके लिए कितना पूरा दिन होगा बदायूं शहर में अंडरग्राउंड केबिल के कारण घोड़े की करंट लगने से मौत हो गई इंसान व जानवरों इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं। आखिर इसका जिम्मेदार सिर्फ धर्मेंद्र यादव हैं। यह बात पूर्व विधायक आबिद रजा ने बदायूं की आवाम को कई बार बताने का प्रयास किया अंडर ग्राउंड बिछाई गई केबिल मानक के अनुरूप नहीं यह मुद्दा किसी व्यक्ति विशेष का नहीं ना किसी राजनीति से संबंध रखता है यह सिर्फ जनहित का मामला है
कल्पना की जाए एक के बाद एक शहर के अलग-अलग मोहल्लों में इसकी चपेट में बेजुबान जानवर अपनी जान गवा रहे हैं। अगर कहीं इंसान अंडर ग्राउंड केबिल की चपेट में आकर अपनी जान गवा दे तो उस वक्त का मंदिर क्या होगा यह बहुत गहराई से सोचने वाली बात होगी आज शहर के सोथा मोहल्ला भंडार कुएं के पास एक बुग्गी घोड़ा लेकर निकल रहा था अंडर ग्राउंड बिछाई गई केबिल की चपेट में आकर मौत के जाल में सिमट कर जान चली गई कल्पना करने की बात है अभी तक बेजुबान जानवर अपनी जान गवा रहे हैं। मगर जरा बदायूं की आवाम इस गौर करें उस वक्त क्या होगा जब गली कूचे में खेल रहे मासूम छोटे-छोटे बच्चे इसकी चपेट में ना जाएं मासूमों को क्या पता अंडर ग्राउंड केबल के बॉक्स में करंट आ रहा है बार-बार इस विषय पर मीडिया के माध्यम से शासन को अवगत कराने का काम किया गया लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया
आपको बता दें पूर्व में भी बदायूं शहर में मोहल्ला चंद्रशील नगर में अंडरग्राउंड केबिल से करंट लगकर एक बेजुबान गाय की मौत हो गई इससे पहले भी अंडरग्राउंड केबिल के करंट के कारण एक मैथ के विद्वान लेक्चरर, एक विकलांग दरोगा का बेटा तथा एक रिक्शेवाले की मौत हो चुकी है तथा हर बरसात में हर साल न जाने कितने बेजुबान जानवर गाय ,भैंस ,घोड़े की मौत हो चुकी है
आखिर अंडरग्राउंड केबिल से इंसान और जानवरों की मौत का जिम्मेदार कौन है आखिर किसने बदायूं शहर के लोगों व जानवरों को बारूद के ढेर पर बैठा दिया। हल्की बारिश के बाद शहर में अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स मौत का सामान बन जाता है।