बदायूँ. में बकरीद का त्यौहार सकुशल रूप से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शहर की विभिन्न मस्जिदों का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने कहा कि जनपद में सभी तैयार आपसी प्रेम ,भाईचारे व सौहार्द के साथ बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ एसएसपी ओपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई । उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति व साफ सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए
इस अवसर पर एसएसपी ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।