बदायूं। में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत अम्वरीश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा हेल्मट प्रयोग न करने वाले, मालयानो में क्षमता से अधिक ओवरलोड ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, जिसमे 26 दोपहिया वाहन सवार बिना
हेलमेट के पाए जाने पर चालान कर किए गए तथा पंपलेट के माध्यम से हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। बदायूं दातागंज मार्ग, बदायूं मियाऊ मार्ग, बाईपास बदायूं मार्ग एवम शेखुपुर क्षेत्र में 08 ओवरलोड मालयानो चालान कर 05 वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया, जिनसे
रु 3.56 लाख का प्रशमन शुल्क जमा कराया गया। पब्लिसिटी वैन के माध्यम जनपद के मुख्य चौराहों पर जान सामान्य को जागरूक किया गया। तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।