बदायूं में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

 

काउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट पर विशेष फोकस

बदायूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एनएचएम सभागार में 12 एवं 13 सितम्बर 2025 को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज सक्षम प्रवाह के सहयोग से काउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने की।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से आए कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर यशपाल राजपूत एवं इम्तियाज़ अली ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें क्षय रोगियों से संवाद, परामर्श की तकनीक एवं व्यवहारिक कौशल विकसित करने पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में ग्रुप रोल प्ले, विभिन्न सामाजिक उदाहरण और व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि काउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स में दक्षता से स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे क्षय रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन के लक्ष्य को और मजबूती मिलेगी।

इस प्रशिक्षण में जनपद बदायूं के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी एवं जिला स्तरीय कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बृजेश राठौर ने किया।

 शकील भारती संवाददाता


 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *