बदायूं में नगर निकाय चुनाव दमदार तरीके से लड़ेगी पार्टी : अनीस अहमद

बदायूं। के ककराला मे वार्ड नंबर 24 में AIMIM पार्टी की एक नुक्कड़ सभा 25 अक्टूबर को देर रात आयोजित की गई पार्टी के जिलाध्यक्ष अनीशअहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की उनकी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव में दमदार तरीके से चुनावी मैदान में सभासद पद के लिए उम्मीदवार उतारेगी इसके लिए लगातार नगर पंचायत में जाकर बैठक की जा रही है। लोग पार्टी में ज्यादा से ज्यादा सदस्य ले रहे हैं।

ककराला में आयोजित बैठक में सभासद पद के संभावित उम्मीदवार मुंतासिफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा आगामी नगर निकाय चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें किसी के बहकावे में ना आए यदि वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें इसके लिए यह जरूरी है। कि अच्छे सभासद को जनता को चन्ना चाहिए बैठक में अज़हान जिया, मौलाना आजम जिला उपाध्यक्ष, एमटी रजा, अल्तमश, शोबान, मोहम्मद शाहिद सकलैनी, दानिश सकलैनी, मोनिस सकलैनी यूनुस, आतिफ, डीके, आदि लोग मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *