बदायूं में निकाली गई राम बारात, सांसद आदित्य ने किया बारात का स्वागत

बदायूं। में सोमवार को श्रीराम बारात के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा मढ़ई चौक पर बारात के स्वागत कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव औऱ विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात आगमन पर अनेक झाकियों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिन पर पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा जिन जिन मार्गो से बारात निकाली गई उन मार्गो पर रेड कारपेट मेटिंग बिछवाई। जिसकी पूरी बारात में चर्चा रही। चेयरपर्सन फात्मा रजा की ओर से बारात में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की भी लोगो ने प्रसंशा की। बता दें कि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने कार्यकाल में श्रीराम

बारात के मार्ग पर मैटिंग डलवाने का कार्यं शुरू कराया था। उनकी डाली गई परम्परा अभी भी कायम है। स्वागत कैम्प में सभासद ग्रीश शुक्ला,अनवर खाँ, राजीव नारायन रायजादे, मुकेश साहू, अतुल रस्तोगी, अनवर खां, अनवर अंसारी, मोहित सक्सेना, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह

यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली, साजिद नेता जी, मोहतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, वसीम सैफी, सलमान सिद्दीकी एडवोकेट, हर्षित यादव, शशांक यादव, राजू यादव, क्रांति यादव, सीएल गौतम एडवोकेट, बब्लू, फहीम, कौसर अली समेत नगर पालिका स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *