बदायूं में निरीक्षण के दौरान चौराहों पर जलते नहीं मिले अलाव डीएम हुए नाराज


बदायूँः 29 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने परियोजना अधिकारी डूडा के साथ देर रात शहर में घूमकर जिला महिला चिकित्सालय व रोडवेज बस स्टैंड के रैन बसेरों, प्राईवेट बस स्टैण्ड स्थित शेल्टर होम व रेलवे स्टेशन पहुंचकर अलाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय, रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर

अलाव जलते न मिलने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल अलाव जलवाए जाएं। जिला महिला चिकित्सालय के रैन बसेरे में अलाव न होने के साथ रैन बसेरे व उसके सामने गंदगी मिलने पर सम्बंधित जिम्मेदार को चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज बस स्टैंड के रैन बसेरे में चादरे गंदी मिली और अलाव भी जलता न नहीं मिला। डीएम ने यात्रियों के लिए कम्बल, चादर व अलाव सहित सभी सुविधाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड को देखते हुए और अलाव की व्यवस्था चलती रहे। उन्होंने कहा कि ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के गत निराश्रित एवं असहाय के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के रैनबसेरों व अलाव की व्यवस्था की गई है।
डीएम ने निर्देश दिए कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए जाएं। इसकी व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण होता रहे। उन्होंने मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था देखी। डीएम ने निर्देश दिए कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जनमानस की जानकारी के लिए बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन

आदि सार्वजनिक स्थानों पर रैनबसेरों में निःशुल्क ठहरने की फ्लैक्सी लगवाई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, शैल्टर होम व रैन बसेरों में निःशुल्क ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि ठहरने वाले लोगों को पंजीकृत किया जाए व उनके फीडबैक हेतु रजिस्टर रखवाया जाए।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *