
बदायूं। 10 अगस्त — बदायूं शहर में पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर निर्मित शीतल जल प्याऊ का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन फात्मा रज़ा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील धींगड़ा और पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष विन्नी नारंग ने की।

कुछ दिन पूर्व समिति अध्यक्ष विन्नी नारंग और उनके पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन के पास पालिका की जमीन पर शीतल जल प्याऊ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। यह प्याऊ, समिति के पदाधिकारी रूपिन्दर सिंह लांबा द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में जनहित के लिए बनाया गया है। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के अनुरोध पर चेयरमैन फात्मा रज़ा ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकृति दी।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा—
“पानी हर व्यक्ति के जीवन के लिए अनिवार्य है। जब मैं चेयरमैन था, तब शहर में 12 ट्यूबवेल और लगभग 50 आरओ लगाए गए थे। आज फात्मा रज़ा के नेतृत्व में भी 17 नए ट्यूबवेल बनाए जा रहे हैं, जो सराहनीय कार्य है।”

विशिष्ट अतिथि फात्मा रज़ा ने कहा—
“हम पंजाबी समाज सेवा समिति के साथ खड़े हैं। समिति द्वारा बताए गए सभी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष विन्नी नारंग, सुशील धींगड़ा, अशोक खुराना, गुरुदीप सिंह, अशोक नारंग, रूपिन्दर सिंह लांबा, नानक, हरीश बजाज, मोनू मिनोचा, मनमोहन भसीन, तनुज आहुजा, ज्योति मेंदीरत्ता, डी. रविन्द्र सिंह, डी. अजीत पाल सिंह, निरीश जुनेजा, हरभजन सिंह, राजेश धींगड़ा, अमित गांधी सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।


शकील भारती संवाददाता