बदायूं में पैरा मेडिकल शिक्षा के नए कोर्सों  की शुरुआत

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी और एसएसआईपीएस कॉलेज बदायूं के बीच ऐतिहासिक एमओयू,

 बदायूं में पैरा मेडिकल शिक्षा के नए कोर्सों  की शुरुआत

बदायूँ। नई दिल्ली की प्रतिष्ठित और विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्था जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, जिसे NAAC द्वारा A+++ ग्रेड और NIRF रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त है, ने बदायूं के सर सैयद इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज (SSIPS) कॉलेज के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता बदायूं के छात्रों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नए द्वार खोलेगा।

यह महत्वपूर्ण समारोह जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जनाब एम. अफसार आलम, रजिस्ट्रार जनाब एम.ए. सिकंदर, पैरा मेडिकल साइंसेज विभाग के डीन प्रोफेसर जनाब सोहराबअहमद खान , सर सैयद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. शकील अहमद अंसारी के बीच यह ऐतिहासिक दस्तावेज हस्ताक्षरित हुआ।
इस अवसर पर्वडॉ. अजमल अखलाक (सपोर्ट सोसाइटी निदेशक) और डॉ. नाजिश एहतिशाम (इसलाही हेल्थ केयर फाउंडेशन निदेशक) भी उपस्थिति रहे ।
इस एमओयू के तहत बदायूं में अत्यधिक रोजगार परक पैरा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्निक्स (DMLT),
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्निक्स (DOTT),
डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (DMIT),
डिप्लोमा इन ऑप्थाल्मोलॉजी टेक्निशियन (DOT),
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (DDT),
डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए है ।
यह पहल बदायूं जैसे शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। अब वे जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी जैसे वैश्विक संस्थान से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बदायूं में ही प्राप्त कर सकेंगे और अपने कैरियर को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकेंगे।
इस मौके पर सर सैयद इंस्टीट्यूट के सचिव डॉ. शकील अहमद ने कहा, “हमारा लक्ष्य बदायूं के छात्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संसाधनों से जोड़ना है। यह साझेदारी उनके भविष्य निर्माण में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।”
डॉ. अजमल अखलाक ने इसे बदायूं के विकास और युवाओं की प्रगति के लिए “एक ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया, जबकि डॉ. नाजिश एहतिशाम ने कहा, “यह पहल बदायूं को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।”
यह समझौता शैक्षिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। बदायूं के छात्रों के लिए यह अवसर उनके सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *