
बदायूं। शहर में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म बाँटे जा रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग फॉर्म सही तरीके से भर नहीं पा रहे हैं। पढ़े-लिखे न होने के कारण कई लोग गलती कर दे रहे हैं, जिससे उन्हें फॉर्म बार-बार भरने की परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि फॉर्म भरने में बीएलओ की ओर से कोई सहायता नहीं दी जा रही, जिससे आमजन काफी परेशान हैं।
इसी समस्या को देखते हुए बदायूं के वार्ड नंबर 28 मेंबर मरहूम वाहिद अली के बेटे आफरीदी ने एक विशेष कैंप का आयोजन किया। कैंप में पढ़े-लिखे युवाओं को बैठाकर लोगों के फॉर्म सावधानीपूर्वक भरवाए गए ताकि किसी प्रकार की गलती न हो और सभी की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
लोगों ने आफरीदी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यदि बीएलओ समय पर सही मार्गदर्शन दें, तो उन्हें इस प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
शकील भारती संवाददाता