बदायूँ। के बिनावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कस्तूरी नगर में दबंगों द्वारा घर में घुसकर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के अनुसार, 14 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे पड़ोसी महिला सहित तीन लोग उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर लोग जुटने लगे तो आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने बिनावर पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई।

महिला का आरोप है कि 19 नवंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे स्थानीय भाजपा नेता पंकज गुप्ता, मुकेश और दो सिपाही बिना अनुमति उसके घर में घुस आए। उस समय वह नहा रही थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दबाव डालते हुए शिकायत वापस लेने की धमकी दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही।
गरीब परिवार से संबंध रखने वाली पीड़िता ने एसएसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बिनावर से शिवेंद्र की रिपोर्ट