बदायूं में वृहद रोजगार मेले का आयोजन

113 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

बदायूं, 14 जुलाई — चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज, उझानी रोड बदायूं में मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत एक जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय महेश चंद्र गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस रोजगार मेले में 14 प्रतिष्ठित नियोक्ताओं/कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 437 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। इनमें से 113 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया।

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 15 जुलाई 2025 को “विश्व युवा कौशल दिवस” के अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, जिला कौशल प्रबंधक मो. एहतिशाम, कार्यालय सहायक नीरज कुमार, एवं जिला रोजगार सहायता कार्यालय से श्री संजय कुमार उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *