बदायूं, 7 जुलाई – शहर के मोहल्ला सोथा स्थित भंडार कुआं पर शहीद-ए-बगदाद हज़रत शेख़ साहब के नाम से निर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला काज़ी हज़रत अतीफ मियां कादरी साहब व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व मंत्री ने रखा था आधार, अब हुई शुरुआत
इस लाइब्रेरी की नींव वर्ष 2015 में पूर्व जिला काज़ी मरहूम हज़रत सालिम मियां व आबिद रज़ा ने रखी थी। निर्माण कार्य 2017 में लगभग पूरा हो गया था, लेकिन औपचारिक शुरुआत नहीं हो सकी थी। चेयरमैन फात्मा रज़ा के कार्यकाल में काम पुनः शुरू हुआ और अब इसका उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि ने बताया – इल्म का रौशन मीनार
मुख्य अतिथि हज़रत अतीफ मियां कादरी साहब ने अपने संबोधन में कहा, “इल्म इंसान को ऊँचा मुकाम देता है, यही इंसान को जानवर से अलग करता है।” उन्होंने इस लाइब्रेरी को एक अहम पहल बताया और आबिद रज़ा व फात्मा रज़ा का आभार जताया।
पूर्व मंत्री ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
विशिष्ट अतिथि आबिद रज़ा ने कहा कि, “हज़रत शेख़ साहब को किताबों से बेपनाह मोहब्बत थी, इसी वजह से उनके नाम से यह लाइब्रेरी समर्पित की गई है।” उन्होंने अपील की कि शहरवासी इसकी हिफाज़त करें और इसका उपयोग शिक्षा के लिए।