
बदायूं।
एस.वी.एच. पुलिस कोचिंग इंस्टिट्यूट, बदायूं (पुलिस लाइन के सामने) में रविवार को मास कम्युनिकेशन की क्लासेस की शुरुआत की गई। इस अवसर पर डायरेक्टर दिनेश यादव ने पत्रकारिता में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि आज के इंटरनेट युग में पत्रकार कम समय में AI तकनीक की मदद से बेहतर एडिटिंग कर सकते हैं और महत्वपूर्ण जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने दिनेश यादव से संवाद करते हुए कई सवाल पूछे और तकनीकी विषयों पर अहम जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर विकास कुमार, योगेश श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश, शकील भारती, सुमित मल्होत्रा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता