
बदायूँ । बदायू यूथस एवं सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान का समापन नगर विकास मंत्री एवं चेयरमैन नगर पालिका परिषद बदायू व ज़िला विधालय निरीक्षक राममूरत लाल की मौजूदगी में हुआ बदायू यूथस एवं सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के अन्तिम दिन इस्लामियॉ इन्टर कालेज बदायू में भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता , चेयरमैन दीपमाला गोयल एवं ज़िला विधालय निरीक्षक राम मूरत व प्रबंधक खिसाल उद्दीन व अध्यक्ष जिया अन्सारी व बदायू यूथस की पूरी टीम एवम् कालेज स्टाफ़ व प्राचार्य अब्दुल सुबूर खॉ , अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी मौजूद रहे। यहॉ जामुन, आम, अमरूद, कनेर, कचनार, बरगद, पाकड, पीपल , गूलहड

आदि के पौधे रोपे गये । इस मौक़े पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि हमें लगातार पौधारोपण करते रहना चाहिये यह एक बेहतरीन कार्य है चैयरमैन दीपमाला गोयल ने कहा कि जो लोग पौधारोपण कर रहे है। उनमें बदायू यूथस द्वारा पौधारोपण करके ज़बरदस्त कार्य किया है जन जन को पौधे लगाना चाहिये यह हमारा परम कर्तव्य है। इस्लामियॉ कालेज में जो व्यवस्था की गई है। लाजवाब है पौधे लगातार रोपे जा रहे हैं. ज़िला विधालय निरीक्षक श्री राममूरत ने कहा कि तमाम इण्टर कालेजो में पौधे रोपे जा रहे हैं आगे भी अभियान चलाकर पौधारोपण कराया जाता रहेगा । प्रबंधक खिसाल उद्दीन ने कहा कि बदायू यूथ का बेहतरीन कारनामा है । जो उन्होंने एक माह तक लगातार पौधे रोपे है। कालेज परिसर में लगातार पौधे रोपे जाते रहेंगे । बदायूँ यूथस के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने बताया कि हमारी टीम ने पूरे माह लगातार पृथक् पृथक् पौधारोपण किया है ।तमाम संस्थाओं में पौधे रोपे गए हैं और संस्था प्रमुखों की देखभाल में उनके सुपुर्द किये गये है आगे भी पौधारोपण किया जाता रहेगा ।
यहॉ प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर खां, अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, सैयद ख़ालिद अली, अमरकान्त लाल, राजकुमार पाल, ख़ालिद अहमद, मु आज़म , क़ादिर अन्सारी , असगर गाजी, फ़िदा हुसैन, महेन्द्र पाल सिंह, असलम यार खॉ, शाह आलम, कमाल खॉ, अलीम गजनबी, राधेशयाम यादव , यासीन उस्मानी आदि रहे।