बदायूं यूथ के कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

बदायूँ । यूथस एवम् सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के तहत पूरे जनपद में पौधे रोपे गये थे उक्त अभियान का समापन नगर विकास मंत्री उ०प्र० शासन द्वारा किया गया था इसी क्रम में अपने जन्मदिवस के मौक़े पर मंत्री  द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया

गया । इस मौक़े पर महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि बदायू यूथस का पौधारोपण अभियान क़ाबिले तारीफ़ अभियान था जिस प्रकार पिछले दिनों आक्सीजन की कमी के कारण तमाम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ा , केवल वृक्ष ही हमें बेहतर जीवन दे सकते है हमें मिलकर व्यापक पौधारोपण करते रहना चाहिये! बदायूँ यूथस के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि समाज में तमाम संगठन, सोसायटीज कार्य कर रही है। वह यदि प्राथमिकता के आधार पर पौधारोपण करते रहे तो निश्चित रूप से आक्सीजन की कमी नहीं होगी जिस प्रकार विकास के नाम पर सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर विशालकाय वृक्ष काटे जाते उसकी पूर्ति प्रशासन की लापरवाही के कारण नहीं हो पाती है । समाज को इस सबके लिये आगे आना चाहिये।
अन्त में अन्सारी ने नगर विकास मंत्री का धन्यवाद देते हुये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी
इस मौक़े पर मु० शादाब, मयंक दीक्षित, राजकुमार पाल, फ़िदा हुसैन, रेहान अन्सारी, अखलाक अन्सारी , मु आज़म, नाज़िम खॉन, ख़ालिद अहमद आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *