बरेली-आगरा हाईवे पर 25 लाख की लागत से 42 आधुनिक स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन

बदायूं। नगर पालिका परिषद ने शहर को रोशन और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने बरेली-आगरा हाईवे पर बड़े सरकार की दरगाह से बालाजी मंदिर तक 25.14 लाख रुपये की लागत से लगाए गए 42 आक्टाबोनल सिंगल आर्म पोल पर अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट और तिरंगा एलईडी लाइटों का उद्घाटन किया।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय यात्रियों, वाहन चालकों और कांवड़ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। उन्होंने कहा कि हाईवे पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और जायरीन आते हैं, इसलिए आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था जरूरी थी।

पालिका अध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की आधुनिक और जनसुविधा से जुड़ी योजनाएं चरणबद्ध रूप से लागू की जाएंगी।

इस मौके पर सभासद अनवर खां, गिरीश शुक्ला, नवेद, अली अल्वी सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *