
बरेली। दरगाह आला हज़रत पर एडीजे अखिल सेठी ने सपरिवार हाज़री दी। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उन्होंने दरगाह पर चादरपोशी व गुलपोशी कर मुल्क में अमन शान्ति और भाईचारे व कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की। इस मौके पर दरगाह की ओर से हाजी मोहम्मद जावेद खान, शाहिद खान नूरी, परवेज़ खान नूरी व मंज़ूर खान ने एडीजे को दरगाह व आला हज़रत के बारे में विस्तार से बताया।
