
बदायूँ, 14 अगस्त। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. समदर्शी सरोज ने बताया कि जनपद रामपुर के कुक्कुट पक्षियों में एच-5 एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके मद्देनज़र जनपद बदायूँ में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और समस्त रैपिड रिस्पॉन्स टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।
जनपद में पशु चिकित्सालय सदर को कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके प्रभारी डा. अनेक सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सदर, बदायूँ) — मो. 7055543491 हैं। वहीं डा. धर्मेंद्र कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा स्वास्थ्य) — मो. 9473914277 को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद से 785 सैंपल आईवीआरआई, बरेली भेजे गए हैं, जिनमें कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। फिलहाल जनपद बदायूँ में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान पर एक साथ कई पक्षियों या मुर्गियों की मृत्यु होती है, तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें।
क्या करें
- मृत पक्षी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें।
- अच्छी तरह पके हुए कुक्कुट मांस या अंडे खाने से बर्ड फ्लू नहीं फैलता, इसलिए इन्हें अच्छी तरह पकाकर ही सेवन करें।
- फार्म और आस-पास के क्षेत्र में सफाई, जैव-सुरक्षा और डिसइंफेक्शन करें।
- पक्षियों को छूने के बाद एंटीसेप्टिक लोशन से हाथ अच्छी तरह धोएं।
- संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने पर चिकित्सक की सलाह से दवा लें।
- बीमार पक्षियों को हमेशा स्वस्थ पक्षियों से अलग रखें।
क्या न करें
- मृत पक्षी को न छुएं।
- अफवाहों पर ध्यान न दें।
- जिन क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की सूचना है, वहां का भ्रमण न करें।
- पक्षियों को खुले वाहनों में न ले जाएं।
- कुक्कुट फार्म आपस में 500 मीटर से कम दूरी पर न खोलें।
- बाहरी व्यक्तियों को फार्म में प्रवेश न दें।
- संक्रमित पक्षियों के सीधे संपर्क में न आएं और उन्हें हाथ से दाना न खिलाएं।




शकील भारती संवाददाता