
शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण का लिया गया संकल्प
सम्भल (बहजोई), 3 अगस्त।
सम्भल के मुख्यालय बहजोई स्थित बस स्टैंड मैदान में चल रहे सात दिवसीय संपूर्णता अभियान के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने की।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को एबीपी (एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम) की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने सभी एस्पिरेशनल ब्लॉकों में कार्यरत आशाओं और एएनएम को 10 निर्धारित बिंदुओं पर संतृप्तिकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को आगामी 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण संतृप्तिकरण की शपथ भी दिलाई गई।

मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरखनाथ भट्ट ने आशाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए, सभी को उसी जोश और समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने आशा व एएनएम की मेहनत से हुए बदलावों की प्रशंसा करते हुए उनकी कार्यशैली को नमन किया।
सम्मेलन में आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे आशा डायरी के सभी कॉलम ठीक प्रकार से भरें, क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करें और उनका संस्थागत प्रसव कराएं। साथ ही, अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक सहजन के पौधे लगाए जाने का भी आग्रह किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी उपस्थित आशाओं व एएनएम को 10 बिंदुओं पर संतृप्तिकरण की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार विश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनमोहन शर्मा व डॉ. विश्वास अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजीव कुमार राठौर, डीसीपीएम श्री अरबाब मेहंदी, डीईआईसी प्रबंधक श्री मनु तेवतिया, तथा समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं बीसीपीएम उपस्थित रहे।
अगर आप चाहें तो इसी स्क्रिप्ट पर आधारित महिला एंकर की वीडियो भी बनवाई जा सकती है।




शकील भारती संवाददाता